ViratKohli #RohitSharma #KLRahul टी20 विश्व कप 2021 में टीम इंडिया का निराशाजनक प्रदर्शन रहा है. किसी को भी ये उम्मीद नहीं थी कि भारतीय टीम अपने पहले ही दो मैच हारकर इस दशा में पहुंच जाएगी. टीम इंडिया को पहले मैच में पाकिस्तान से और दूसरे मैच में न्यूजीलैंड से हार मिली. हालांकि भारत को अभी अफगानिस्तान, नामीबिया और स्कॉटलैंड से मैच खेलने हैं, लेकिन तीनों मैच जीतने के बाद भी टीम इंडिया सेमीफाइनल में तभी पहुंच पाएगी, जब दूसरी टीमें भी भारत के हिसाब से प्रदर्शन करें. अभी ऐसा कुछ होता हुआ नजर नहीं आ रहा है. भारतीय कप्तान विराट कोहली विश्वकप के बाद टी20 की कप्तानी छोड़ देंगे. हालांकि उन्होंने अभी तक वन डे और टेस्ट की कप्तानी को लेकर कुछ भी नहीं कहा है. लेकिन अब इस तरह की खबरें सामने आ रही हैं कि विराट कोहली से वन डे की कप्तानी भी ले ली जाएगी.